सरगुजा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री, सरगुजा संभाग भाजपा के प्रभारी एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, गुरुवार को सरगुजा जिला के विधानसभा लुंड्रा में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए तथा कार्यक्रम को संबोधित किया. इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिला भाजपा संगठन प्रभारी, ज्योतिनंद दुबे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, मेजर अनिल सिंह, भारत सिंह, अनुराग सिंह देव, जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, महामंत्री द्वय अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ सिंह पैकरा सहित विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण, प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.