रायपुर. एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश और उससे आसपास स्थित है। वहीं, मानसून द्रोणिका दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।