रायपुर. प्रदेश के बस्तर संभाग में छब्बीस से अट्ठाईस सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की भी संभावना जताई है. इन दिनों एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आसपास स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है.
इस बीच, कोरबा जिले में हसदेव नदी के कैचमेंट एरिया में पानी भरने के कारण बांगो बांध का एक गेट खोला गया है. अब तक छह हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है.