यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित, इन्होंने ने किया टॉप, दूसरे और तीसरे स्थान में ये रहे… जानिए…

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर सिविल सर्विस परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए. इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है, जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला है.
गौरतलब है कि कुल 761 सफल अभ्यर्थियों में 545 पुरुष व 216 महिलाएं शामिल हैं.
ये हैं टॉपर –
1- शुभम कुमार
2-जगरति अवस्थी
3-अंकिता जैन
4-यश जालूका
5-ममता यादव
6-मीरा के
7-प्रवीण कुमार
8-जीवानी कार्तिक नागजीभाई
9-अपला मिश्रा
10-सत्यम गांधी



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

error: Content is protected !!