क्या हैं ऑटो डेबिट पेमेंट के नए नियम, जो कल से होने वाले हैं प्रभावी ?

क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स के ज़रिए होने वाले ऑटो पेमेंट के नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होने की संभावना है, जिसके तहत ₹5,000 से अधिक के पेमेंट के लिए एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन की ज़रूरत होगी. जब भी ऐसे पेमेंट होंगे, उस समय ग्राहक को ओटीपी से पेमेंट की अनुमति देनी होगी. ग्राहकों को पेमेंट से 24-घंटे पहले प्री-डेबिट नोटिफिकेशन (एसएमएस/ईमेल) मिलेगा.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!