क्या था ‘केबीसी-13’ में ₹7 करोड़ का सवाल, जिसका नहीं दे पाईं जवाब ?, फिर भी जीती 1 करोड़…

आगरा (यूपी) की हिमानी बुंदेला ‘केबीसी-13’ में ₹1 करोड़ जीतने वाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं. हिमानी से ₹7 करोड़ के लिए पूछा गया, ‘डॉक्टर अंबेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत की गई थीसिस का शीर्षक क्या था, जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी’ जिसका सही जवाब ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी’ था.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!