जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में शख्स की हत्या कर नहर में लाश फेंक दी गई. हत्या की वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मृतक का नाम विजय भारद्वाज था, जो झलमला गांव का रहने वाला था. घटना किस वजह से हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. घटना की सूचना के बाद एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और टीआई जितेंद्र बंजारे मौके पर पहुंचे थे और मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.
मुलमुला थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि झलमला गांव के विजय भारद्वाज और गांव के 2 लोगों ने मिलकर रात्रि में ढाबा में खाना खाया, जिसके बाद वहां विवाद हुआ और विजय भारद्वाज के गले को कपड़े से खींचकर हत्या कर दी गई. फिर शव को नहर में फेंक दिया गया था और वारदात के बाद आरोपी वहां से चले गए थे. मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और विवेचना की जा रही है. फिलहाल, हत्या किस वजह से हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है. हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ जारी है.