स्काउट गाइड : 5 दिवसीय संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का संसदीय सचिव ने किया समापन, छात्र-छात्राओं को सिखाए गए आपदा से निपटने और व्यक्तित्व विकास के गुर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड द्वारा आयोजित 5 दिवसीय संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं छग स्काउट गाइड के मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर थे. अध्यक्षता विधायक नारायण चन्देल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि इंजी. रवि पांडेय मौजूद थे.
जांजगीर में 5 दिनों तक स्काउट गाइड के शिविर में आपदा प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई. इस शिविर में बिलासपुर संभाग के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि स्काउट गाइड के शिविर से छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी मिली और व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए. 5 दिनों तक छात्र-छात्राओं को जीवन जीने के कौशल और विपरीत हालात में आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए.
इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, पार्षद हितेश यादव और स्काउट गाइड के जिला आयुक्त जितेंद्र तिवारी मौजूद थे.



error: Content is protected !!