प्रदेश के अनेक राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू, छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना

रायपुर. आज से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ भाग से मानसून की विदाई हो जाएगी. इस बीच, तटीय तमिलनाडु के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में काफी मात्रा में नमी आ रही है. इस कारण अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. राज्य के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी चेतावनी दी गई है.



error: Content is protected !!