चाकू से युवक पर हमला, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चाकू से प्राणघातक वार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार थाना बाराद्वार, 19.10.21 को प्रार्थी उमील उरांव निवासी अकलसरा थाना बाराद्वार का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18/10/2021 को ग्राम बाराद्वार बस्ती उरांव मोहल्ला मे नवाखाई त्यौहार अवसर पर करमा नाच का आयोजन किया गया था. जिसमें वह भी शामिल होने के लिये अपनी बड़े पापा अमृतलाल उरांव के घर करीबन 03.00 बजे दिन में पहुंचा था । रात्रि में सभी के साथ चंडीपारा उरांव मोहल्ला में करमाडाइ गड़ा था, वही पर नाच रहा था उसी ” बीच करीबन सुबह 04.00 बजे एक लड़का इसे आकर बोला मैं तुम्हे जानता हूं । चल घूम के आते है तब यह उसके साथ गया । कुछ दूरी मे गया वहां पर रितिक , योगेश , आकाश , विक्की नाम के आदमी भी थे उसी बीच रितिक बोला तुम ग्राम पंडरीपानी ( कोरबा ) मे मेरे भाई के पैर को मारकर तोड़ दिये थे । तब यह बोला कि वह पंडरीपानी नही गया था और न ही मारपीट किया है । तब रितिक तुम झूठ बोल रहे हो कहते माँ बहन की अश्लील गाली गलौच देकर तुम को मार डालूंगा कहते हुये वही पर के बाड़ी से लकड़ी का डंडा तोड़ा और इसके सिर में बांया कान के ऊपर मारा फटकर खू बहने लगा तथा योगेश , आकाश , विक्की ने हाथ मुक्का से मारे उसी समय करन वहा पर उपस्थित था व इसे भैया गंगाराम उरांव के घर ले गया और इसके सिर के खून को साफ किये तथा दूसरा कपड़ा उरांव एवं करन , मोमेश के साथ चौक मे गये वहा पर योगेश उरांव एवं रितिक मिले तब योगेश कुमार ने सुनील प्रकाश उरांव को पुछा तुम लोग कौन कौन मुझे मारे हो तब सुनील प्रकाश उरांव ने बोला नाम नहीं बताऊंगा इसी बात पर से योगेश गुस्सा हो गया और अपने घर गया.
घर से सब्जी काटने वाली चाकू को लेकर आया और सुनील प्रकाश को बोला गालियाँ देते आज तुमको जान से मार डालूंगा कहकर जान से मारने की नियत से हाथ में रखे धाकू से सुनील प्रकाश के पेट में मारा जिससे उसका पेट कट गया तथा बहुत खून बहने लगा तब वहां से योगेश , तिरिक भाग गये फिर मुझे एवं सुनील प्रकाश को लेकर थाना आये कि रिपोर्ट पर अपराध 322 / 21 धारा 307 , 294 , 506 , 323 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भा.पु.से. ) . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया । आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना बाराद्वार से अलग – अलग टीम बनाबर आरोपियों की सकुनत पर दबिश दिया गया जो आरोपी गण १ योगेश कुमार उरांव पिता रामजी उरांव उम्र 19 वर्ष साकिन बस्ती बाराद्वार थाना बाराद्वार 2. रितिक उरांव पिता मोहन लाल उरांव उम्र 19 वर्ष साकिन मानिकपुर वार्ड क 30 कोरबा 3. विवेक उर्फ विक्की उरांव पिता प्रताप उराव उम्र 22 वर्ष साकिन मानिकपुर वार्ड क्र . 30 कोरबा 4 . आकाश उरांव पिता शिवाराम उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन चोरिया थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) का सकुनत पर उपस्थित मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब को बरामद कराये है । आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से दिनांक 19.10.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।



error: Content is protected !!