छत्तीसगढ़ : पटवारी के 301 पदों को भरने के लिए वित्त विभाग ने दी स्वीकृति, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

रायपुर. पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये राजस्व विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी हैं। जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजस्व मंत्री ने राजस्व विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने की घोषणा की थी। इसके बाद राजस्व विभाग ने विभाग में रिक्त पदों की जानकारी जुटा कर 900 रिक्त पदों को भरने के लिये वित्त विभाग को अनुमति के लिये पत्र भेजा था।
वित्त विभाग द्वारा फिलहाल 301 पदों पर भर्ती के लिये सहमति प्रदान कर दी हैं। सहमति मिलने के बाद राजस्व विभाग के द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई हैं। परीक्षा एजेंसी, सिलेबस, तथा परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किए जाएंगे। अभी यह स्प्ष्ट नही है कि भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर पर आयोजित होंगी या प्रदेश स्तर पर।
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के नाम से सन्चालित होती हैं परीक्षा:-
पटवारी के पदों पर सीधी भर्ती न हो कर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा होती हैं। जिन्हें चयनित होने पर संभाग मुख्यालयो में सन्चालित पटवारी प्रशिक्षण केंद्रों में वर्ष भर ट्रेनिंग दे कर फिर पटवारी के पदों पर नियुक्ति दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान वेतन न दे कर स्टाइफण्ड दिया जाता हैं।



error: Content is protected !!