अकलतरा निवेश क्षेत्र में 13 गांव सम्मिलित, प्रारूप प्रकाशन इस तारीख को… जानिए…

जांजगीर-चांपा. संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नवा रायपुर द्वारा अकलतरा निवेश क्षेत्र में समीप के 13 गांवों (परसाही, खटोला, बरगवाँ, खोड, खिसोस, लिलवाडीह अमस्ताल, किरारी, तरीद, रोगदा, मुरलीडीह, पकरिया, लटिया) को सम्मिलित किया गया है।
विकास योजना का प्रारूप संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 की उपधारा (1) के अधीन विकास योजना प्रारूप प्रकाशन की सूचना 17 नवम्बर को कार्यालयीन समयावधि (30 दिवस) में आम जनता के अवलोकनार्थ प्रकाशन किया जाएगा।
यह प्रकाशन संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, कलेक्टर कार्यालय जाजगीर-चांपा, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय, जांजगीर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् अकलतरा के कार्यालय में होगा। आम जनता विकास योजना का प्रारूप का अवलोकन कर सकते हैं।



error: Content is protected !!