सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी 2021 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों का हुआ ऐलान

फीफा ने सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी 2021 अवॉर्ड के लिए चुने गए उम्मीदवारों का खुलासा किया है जिसके विजेताओं का ऐलान 17 जनवरी, 2022 को एक ऑनलाइन समारोह में किया जाएगा। नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में करीम बेंज़ेमा, केविन डी ब्रुने, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एर्लिंग हैलैंड, जोर्जिन्हो, एन’गोलो कांटे, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, किलयान एम्बाप्पे, लियोनेल मेसी, नेमार और मोहम्मद सालेह शामिल हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!