एप्पल ने ‘सेल्फ सर्विस रिपेयर’ की घोषणा की है, जिससे उन ग्राहकों को पहली बार एप्पल के असली पुर्ज़ों-टूल्स तक पहुंच मिलेगी, जो आईफोन खुद रिपेयर करना चाहते हैं। ग्राहक अधिकृत एप्पल सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडीपेंडेट रिपेयर प्रोवाइडर्स के ज़रिए पुर्ज़े, टूल्स और मैनुअल्स प्राप्त कर सकेंगे। यह अभी आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज़ के लिए उपलब्ध होगी।