ग्राम पंचायतों में रिक्त 6 रोजगार सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन इस तारीख तक आमंत्रित, इन गांवों में होगी भर्ती… जानिए…

जांजगीर-चांपा.-महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जनपद पंचायत बम्हनीडीह के 6 ग्राम पंचायत ( मौहाडीह(गि), सोनियापाठ, परसापाली रि., भंवरमाल, देवरहा और भागोडीह) में रोजगार सहायको के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पंजीकृत डाक से 9 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैैं।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जनपद पंचायत बम्हनीडीह एवं सबंधित ग्राम पंचायतों से संपर्क किया जा सकता है। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को स्थानीय स्तर पर भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!