शो में बड़ा ड्रामा, किंजल और बापूजी ने अनुपमा के घर मनाई दीपावली, डॉली की मांग सुन काव्या के उड़े होश…

नई दिल्ली. अनुपमा शो में नया ट्विस्ट आया है. बा और बापूजी के बीच अनुपमा के घर छोड़कर जाने के बाद लड़ाई हुई हैl इसके बाद बापूजी और किंजल ने शाह परिवार में दिवाली मनाने से इनकार कर दिया हैl दरअसल बापूजी अनुपमा के घर छोड़कर जाने से नाराज हो जाते हैंl वहीं बा अनुपमा से प्रॉपर्टी के पेपर पर साइन करवाती हैं और वह अपने दोस्तों के आगे उनकी आलोचना भी करते हैंl इसपर बापूजी बा को चेतावनी देते हैं और वह कहते है कि वह 1 दिन वह अनुपमा के लिए रोएंगीlअब आगामी एपिसोड में लीला अनुपमा से कहती हैं कि उनकी दिवाली काली होगी क्योंकि उन्होंने घर छोड़ दिया हैl वहीं हसमुख और किंजल कहते है कि वह अनुपमा के नए घर में दिवाली मनाएंगेl
इस पर बा कहती हैं कि अगर बापूजी को उनकी चिंता नहीं है, तो उन्हें भी बापूजी की चिंता नहीं हैl इसके बाद डॉली शाह परिवार में आती हैं और वनराज और बा को अनुपमा से उनके संपत्ति का अधिकार छीनने के लिए लताड़ती हैंl डॉली की डिमांड सुनकर काव्या टेंशन में आ जाती हैlदरअसल वनराज डॉली से घर के प्रॉपर्टी के हिस्सेदारी के पेपर पर साइन करने के लिए कहते हैंl इसपर डॉली कहती है कि पूरा शाह घर उनका हैl इसके चलते काव्या तनाव में आ जाती हैl हसमुख किंजल और नंदिनी से कहते हैं कि वह अनुपमा 2.0 बनेl इसपर काव्या को लगता है कि अनुपमा अभी भी घर को कंट्रोल कर रही हैंl आगामी एपिसोड में हम देखेंगे हैं कि डॉली शाह परिवार में आती है और वह इस बात पर गुस्सा हो जाती है कि उन्होंने अनुपमा को अपमानित किया हैl जब डॉली मां को अपमानित कर रही होती हैl
वनराज वहीं खड़े होते हैं और वे चिढ़ जाते हैंl वह डॉली से कहते हैं कि उन्हें पेपर साइन करना चाहिए और घर छोड़ देना चाहिएl इसपर काव्या उन्हें प्रॉपर्टी के पेपर देती हैं और साइन करने के लिए कहती हैंlतब डॉली कहती हैं कि पूरा शाह घर उनका है और इसके चलते काव्या तनाव में आ जाती हैl अनुपमा शो काफी मजेदार हैl इस समय रूपाली गांगुली, अनुपमा की भूमिका निभाती है, वहीं शो में सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा की भी अहम भूमिका है।



error: Content is protected !!