BIG NEWS : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, अस्पताल लाते वक्त रास्ते में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रेलवे फाटक के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल लाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, युवक के शव को अकलतरा7 अस्पताल में रखा गया है और पुलिस को सूचना दी गई है.
दरअसल, बाराद्वार क्षेत्र के मौहाभाठा गांव से युवक राजेश कर्ष, पैसेंजर ट्रेन से बिलासपुर जा रहा था. यहां से वह अम्बिकापुर जाने वाला था. इस बीच अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रेलवे फाटक के पास ट्रेन से युवक गिर गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक राजेश को एम्बलेन्स से अकलतरा अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक युवक के परिजन और पुलिस को सूचना दी गई है.



error: Content is protected !!