जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला स्टेशन में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. मामले में जीआरपी जांच कर रही है. मृतक युवक, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से पसंजीत चौधरी, अपने साथी अशोक महतो के साथ हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से पश्चिम बंगाल लौट रहे थे. नैला के पास पसंजीत चौधरी, गेट पर बैठा था और उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. इससे युवक पसंजीत चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई.