BIG NEWS : तालाब में डूबने से युवक और बच्चे की मौत, एक ही गांव में हुई 2 अलग-अलग घटना, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे और युवक की मौत हो गई. एक ही गांव में 2 अलग-अलग घटना होने के बाद 2 लोगों की मौत होने से गम का माहौल है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अकलतरा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि कल 12 साल का बच्चा सूरज, दोपहर 2 बजे खेलने के लिए घर से निकला था और इसके बाद लापता हो गया था. परिजन ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला. आज सुबह बच्चे की लाश तालाब में तैरती मिली.
तरौद गांव में हुई दूसरी घटना में तालाब में डूबने से युवक रामेश्वर साहू की मौत हो गई. वह पेट्रोल पंप में काम करता था और रात में 9 बजे भोजन के बाद टहलने निकला था, लेकिन वह रात 11 बजे तक नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की. आज सुबह युवक रामेश्वर की लाश तैरती मिली. दोनों शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच चल रही है.



error: Content is protected !!