जांजगीर-चाम्पा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए जांजगीर में कहा है कि किसानों से खरीदे गए धान का परिवहन नहीं होने से छग में कई सौ करोड़ के धान खराब हो गए हैं. खरीदी के बाद 7 दिनों में धान का परिवहन होना चाहिए, लेकिन छग में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अव्यवस्था की चरम सीमा पार हो गई है और महीनों से धान का परिवहन नहीं हुआ है. ऐसे में धान का नुकसान, बड़ी राष्ट्रीय क्षति है. यह किसानों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि किसानों से खरीदे धान को सरकार द्वारा सड़ाया जा रहा है. इस तरह की अव्यवस्था, छग की सरकार में व्याप्त है.
नारायण चन्देल ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कांटों से धान की खरीदी हो, सामान्य कांटे से तौल में अधिक समय लगता है और भीड़ की वजह से किसानों को 3-4 दिन धान बिक्री करने के लिए इंतजार करना पड़ता है. सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे किसानों पर अन्याय और अत्याचार ना हो.