बंटवारे के दौरान बिछड़े दोस्त 74 साल बाद फिर मिले, भावुक गोपाल और बशीर ने एक-दूसरे को गले लगाया…

1947 में भारत विभाजन के दौरान कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बिछड़ गए थे. सरदार गोपाल सिंह और मुहम्मद बशीर ऐसे ही दो नाम हैं. 74 साल बाद जब ये दोनों दोस्त करतारपुर के गुरद्वारा दरबार साहिब में मिले तो भावुक हो गए. पकिस्तान के नरोवाल में रहने वाले 91 साल के बशीर को नहीं पता था कि वो भारत में रहने वाले अपने दोस्त गोपाल से कभी मिल पाएंगे. 94 साल की उम्र में सरदार गोपाल के लिए भी बशीर से इस तरह मिलना भावुक करने वाला रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही गले से लगाया और अपने पुराने दिनों की यादों में डूब गए. दोनों ने बचपन की हर छोटी-बड़ी चीज़ को याद किया. दोनों दोस्तों ने अपने-अपने मुल्कों की सरकारों का शुक्रिया भी किया, जिनके कारण करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट शुरू हुआ और उन्हें जिंदगी के इस पड़ाव पर एक-दूसरे से मिलने का मौका मिला. सोशल मीडिया पर सरदार गोपाल सिंह और मुहम्मद बशीर की मुलाकात की चर्चा है. लोगों ने दोनों दोस्तों के मिलने पर खुशी जताई. साथ ही इस मिलन को दिल छू लेनी वाली कहानी करार दिया.
गौरतलब हो कि गुरुपर्व से पहले ही पाकिस्तान के साथ करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुल गया है. पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान में दरबार सिंह साहिब गुरुद्वारा को जोड़ने वाला सिख तीर्थ गलियारा मार्च 2020 से कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद था.



error: Content is protected !!