कानपुर टेस्ट के पहले दिन स्टैंड्स में ‘गुटखा’ खाते मोबाइल पर बात करने को लेकर वायरल हुए शख्स शोभित पांडे ने बताया है कि उनके मुंह में मीठी सुपारी थी। उन्होंने पोस्टर के ज़रिए ‘गुटखा खाना गलत बात है’ का संदेश दिया है। बकौल शोभित, उनके बराबर में उनकी बहन थीं, जिनके बारे में कुछ लोगों ने गंदे कमेंट किए।
‘गुटखा खाता हूं, लेकिन उस समय मेरे मुंह में गुटखा नहीं था’