ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में मनाया गया ‘भारतीय संविधान स्थापना दिवस’

जांजगीर-चाम्पा. प्राचार्य श्रीमति सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के सानिध्य में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में भारतीय संविधान दिवस पर देश के संविधान के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक व व्यक्तिगत महत्व बारे में विशिष्ट जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा समस्त कर्मचारियों को छात्र प्रद्युमन् अग्रवाल ने ‘भारतीय संविधान उद्देशिका’ की प्रतिज्ञा दिलाई तथा उन्होने संवैधानिक, विधिक एवं मौलिक मूल्यों व अधिकारों का व्यक्तिगत महत्व और सामाजिक उत्तरदायित्वों का राष्ट्र निर्माण में योगदान का लघु उद्बोधन दिया।
साथ ही छात्रा अनामिका सिदार ने 26/11 मुम्बई आतंकी हमले की निन्दा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।
कार्यक्रम में समस्त छात्रगण, शिक्षकगण, कर्मचारीगण उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू चतुर्वेदी ने किया।



error: Content is protected !!