ऐसे तो फिल्मी दुनिया में बहुत सारे कलाकार दिलीप साहब को मानते थे और उन से लगाव था, परंतु शाहरुख खान दिलीप कुमार साहब को अपना पिता से कम नही मानते थे। दिलीप कुमार साहब भी शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे।
दिलीप कुमार की बात की जाए तो सबको पता है। उनका पहला प्यार मधुबाला थी। जो कि 7 साल तक चली। मधुबाला से अलग होने के बाद 1966 में इन्होंने सायरा बानो के साथ शादी रचली। तब सायरा बानो की उम्र मात्र 22 साल थी, जबकि दिलीप साहब का उम्र 44 साल था । करीब 6 साल बाद 1972 में एक पुत्र का जन्म हुआ । उनका यह पुत्र आठवां महीना में हुआ था, जो कि नहीं रहा। इसके बाद से उनका कोई संतान नहीं है । 1981 में उन्होंने दूसरी शादी की । शादी इसलिए की क्योंकि उनका कोई संतान नहीं था। पर उससे भी उन्हें कोई संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ।
शाहरुख खान उनके हर सुख दुख में उनके पास ही रहते थे और दिलीप कुमार साहब जब भी बीमार पड़े शाहरुख खान उनके पास ही रहते थे। और अपने हर खास काम पर शाहरुख खान दिलीप कुमार साहब से आशीर्वाद लेने पहुंच जाते थे । बिना दिलीप कुमार के उनका कोई भी खास काम पूरा नहीं होता था ।
और एक सबसे बड़ी वजह दोनो के रिश्ते ही , दिलीप साहब और शाहरुख के पिता दोनों बचपन के दोस्त थे। सायरा बानो भी शाहरुख खान को अपने बेटे जैसे ही प्यार करती थी। वह यह भी कहती थी अगर उनका बेटा होता तो शाहरुख खान जैसा ही होता ।
दिलीप साहब और शाहरुख खान के बाल एक जैसे थे ,सायरा बानो जब शाहरुख से मिलती तो उनके बालों में हाथ फिराया करती थी।
अभी कुछ दिनों पहले आर्यन खान ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुए है तब से शाहरुख खान की जीवन में एक बड़ा ही दुखद समस्या चल रही है जिसमें वह जूझ रहे हैं और उनके साथ और भी फिल्मी दुनिया के जैसे कि सुनील शेट्टी उनके साथ खड़े हैं। रोज सुबह से निकलते समय यही सोच कर निकलते थे कि आज वह अपने बेटे को साथ लेकर आएंगे पर बेल नहीं मिलने के कारण निराशा ही लौट आते थे।
आज किसी तरह ऊपर वाले की कृपा से 25 दिन के बाद उन्हें जमानत मिली जिससे कि सभी बहुत खुश थे परंतु विलंब से जमानत मिलने के कारण वह 1 दिन और उन्हें कारागार में ही बिताना पड़ा।
दिलीप कुमार कुल 6800 करोड़ संपत्ति के मालिक थे। परन्तुु ऐसा देखा गया कि उनके दो भाई के पुत्र एवं नाती पोतो के साथ वह बहुत खुश थे। और कहते थे यही सब मेरे परिवार हैं और सब साथ में ही रहते है। और इस पूरी संपत्ति उनकी पत्नी सायरा बानो और उनके बच्चों को मिल जाएगा।