जांजगीर-चांपा. ‘श्री महालक्ष्मी पूजन एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ’ का आयोजन धार्मिक आयोजन के साथ-साथ पूरे गांव को एकता के सूत्र मे बांधने का सशक्त माध्यम है, इसलिए इस आयोजन के लिए आदर्श नवयुवक मां लक्ष्मी सेवा समिति धन्यवाद के पात्र है’’ उक्त बातें ग्राम कर्रा में आयोजन मे शामिल होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही।
उन्होने आगे कहा कि दूध, दही, छाछ, घी सभी एक ही कुल के होते हुए भी सबकी कीमत अलग-अलग है। इसलिए हमे भी अपने व्यक्तित्व के निर्माण इस तरह करनी चाहिए कि समाज के लिए उपयोगी हो।
कार्यक्रम मे पं. शेखर प्रसाद चतुर्वेदी आचार्य, रामेश्वर कश्यप, भीमकुमार, घनश्याम कश्यप, लक्ष्मीकांत कश्यप, कुंजबिहारी कश्यप, पवन कश्यप, गोविन्द खरसन, सुरेश यादव, लव कश्यप, शिव कश्यप, बलराम कश्यप, पुनेश्वर कश्यप, संतोष धीवर, रामकिर्तन कश्यप, उमाशंकर कश्यप, शिवकुमार कश्यप, रमेश कश्यप, रितेश कश्यप, आकाश महंत, अभिमन्यु धीवर, हरिशंकर कश्यप, रामसागर कश्यप, सहसराम कश्यप, जयशंकर कश्यप, राकेश धीवर, रामशरण, सुखसागर, सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।