आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें एक ही फिल्म से इतनी ज्यादा सफलता मिली थी, जितनी लोग 10 फिल्मो के बाद भी हासिल नही कर पाते है. लेकिन इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी ये अर्श से फर्श पर आ गयी थी. अनु अग्रवाल, जिन्होंने आशिकी फिल्म से डेब्यू करके दुनिया भर में नाम कमाया था और लोगो को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया था. अनु अपने ज़माने की सबसे फेमस एक्ट्रेस रही है. बीते कल में भले ही अनु की कामयाबी के चर्चे देखने को मिले थे, लेकिन आज लोग इन्हें भुला चुके है.
आशिकी फिल्म से इन्होने कामयाबी हासिल की थी, लेकिन आज ये कहाँ है कोई नही जानता .एक जमाना था जब लोगो की जुबान पर केवल अनु अग्रवाल का नाम ही आता था.
लोग इनके दीवाने थे लेकिन तभी एक हादसा हुआ और अनु को मौत के सामने लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद जब वे वापिस आई तो उनकी याददाश्त चली गयी थी. कई दिनों तक अनु कोमा में रही और जब उन्हें होश आया तो वे चल नही सकी. 3 साल बाद अनु ठीक हुई थी.अनु और राहुल रॉय को लोग आजतक भूल नही पाए है आशिकी फिल्म के गानों को लोग आज भी सुनना पसंद करते है. राहुल रॉय और अनु दोनों का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. राहुल फिल्मो में दोबारा दिखाई नही दिए, वे बिग बॉस सीजन 1 में दिखाई दिए थे. इसके अलावा वे बॉलीवुड पार्टियों में भी नजर आते है. वहीँ अनु कहीं नही दिखाई देती है.
अनु का जन्म 11 जनवरी 1969 को दिल्ली में हुआ था उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 21 साल की उम्र में ही इन्होने फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था. अपने मासूम चेहरे और एक्टिंग की वजह से दर्शको की पसंदीदा अदाकारा बन गयी थी.कार हादसे ने अनु की जिन्दगी बदल दी थी वे पहले जैसी खुबसूरत नही रही. अनु आज मुंबई में अकेले रहती है. अनु ने खुद के सवालों का जवाब तलाशते हुए एक किताब लिखना शुरू किया था, जोकि अब पूरी हो चुकी है. अनु 48 साल की हो चुकी है. वे अबतक सिंगल है. फ़िल्मी दुनिया से भी इनकी खोज खबर लेने वाला कोई नही है. सोशल मीडिया पर भी अनु कम एक्टिव रहती है.