सूरज से निकल रहीं भयानक लपटें, क्या धरती पर मंडरा रहा तबाही का खतरा ?

नई दिल्ली. सूरज (Sun) से लगातार भयानक लपटें उठ रही हैं और वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इनमें से कई सीधे धरती की तरफ आ रही हैं. एक नवंबर से लेकर अब तक सूरज में तीन बार भयानक विस्‍फोट हो चुका है.
सूरज में 3 बार भारी विस्‍फोट
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन सौर लपटों के उठने से पावर ग्रिड और धरती की कक्षा में चक्‍कर काट रहे उपग्रहों को नुकसान हो सकता है. अब तक सूरज में 3 बार भारी विस्‍फोट हो चुका है. इसे कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejections) कहा जाता है.  धरती के पास अंतरिक्ष का मौसम कोरोनल मास इजेक्शन के कारण तय होता है. ये सूरज पर होने वाले विस्फोटों से पैदा मैग्नेटाइज्ड प्लाज्मा होता है, जो अंतरिक्ष में ट्रैवल करते हुए धरती की ओर आता है.
लगातार निकल रही सौर लपटें
स्‍पेस डॉट कॉम की ओर से शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि सूरज से लगातार सौर लपटें निकल रही हैं. इनमें कई लपटें सीधे धरती की ओर आ रही हैं.
पिछले दिनों नासा ने सौर तूफान को लेकर चेतावनी दी थी. कोरोनल मास इजेक्शन की वजह से अंतरिक्ष में गैस का गुबार और चुंबकीय क्षेत्र पैदा होता है. अब तक AR2887, AR2891 विस्‍फोट हो चुका है. वहीं तीसरा विस्‍फोट भी पिछले दिनों ही हुआ है.
आ सकती है पावर ग्रिड में दिक्‍कत
कोरोनल मास इजेक्शन कम या ज्‍यादा तीनों ही बार धरती की ओर आया है. अमेरिका के अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान सेंटर ने बताया कि सूरज से उठने वाले इन तूफानों की वजह से पावर ग्रिड में दिक्‍कत आ सकती है ओर सैटेलाइट के परिक्रमा पथ में परेशानी आ सकती है. इस सौर तूफान की वजह से न्‍यूयॉर्क, वॉशिंगटन और अन्‍य राज्‍यों में अंतरिक्ष में नॉर्दर्न लाइट्स नजर आ सकती हैं.



error: Content is protected !!