अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा शख्स, मौके पर ही शख्स की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के बोरसी गांव में अनियंत्रित होकर बाइक से शख्स गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. मृतक शख्स, उरैहा गांव का रहने वाला था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

उरैहा गांव का चोलाराम रात्रे, अपने बहनोई के घर बोरसी गांव गया था. यहां से वह बाइक से लौट रहा था, तभी बोरसी-केसला मार्ग पर चौक में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.



error: Content is protected !!