हिंदी मीडियम से पढ़ा शिक्षक का बेटा लाया भारत का सबसे बड़ा आईपीओ : पेटीएम सीईओ पर हर्ष

हर्ष गोयनका ने पेटीएम के ₹18,300 करोड़ के आईपीओ को लेकर उसके सीईओ विजय शेखर शर्मा के लिए कहा है, “एक छोटे से शहर से आने वाला…और हिंदी मीडियम से पढ़ा एक शिक्षक का बेटा (भारत के) इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लाया।” बकौल गोयनका, न्यू इंडिया में सफलता के लिए आपको अंग्रेज़ी के अपार ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।



error: Content is protected !!