द ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने ‘Vax’ को 2021 के लिए अपना वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है और पिछले साल की अपेक्षा इस शब्द का उपयोग 72 गुना से अधिक हुआ है। बकौल डिक्शनरी, पिछले 12 महीनों में वैक्सीन से संबंधित शब्दों और मुहावरों का प्रयोग बढ़ा है। ‘Vax’ शब्द पहली बार 1799 में इंग्लिश में दर्ज हुआ था।
Vaccinate, vaccination शब्द 1800 में पहली बार सामने आए थे