राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कर्नाटक की पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा को पद्मश्री से सम्मानित किया। 30,000 से अधिक पौधे लगाने वालीं गौड़ा, 6 दशक से अधिक समय से पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रही हैं। पुरस्कार समारोह में नंगे पैर पहुंचीं गौड़ा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करने की तस्वीर वायरल हो गई है।
गौड़ा को पौधों और जड़ी-बूटियों को लेकर अपार ज्ञान की वजह से ‘जंगलों की इनसाइक्लोपीडिया’ भी कहा जाता है.