ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर से एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ के लिए मेजबान टीम ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसके बाद खेमे में एक अन्य खिलाड़ी को शुमार किया गया है. मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को शामिल किया गया है, जो शेफील्ड शील्ड 2018-19 में ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ रह चुके थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रेस रिलीज में कहा, “बोलैंड एडिलेड में टीम के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं और टीम में शामिल हो गए हैं, जबकि मेडिकल टीम दूसरे टेस्ट की जीत के बाद तेज गेंदबाजी समूह का आकलन कर रही है.
प्रदर्शन पर एक नजर: स्कॉट बोलैंड ने 14 वनडे मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं, जबकि तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वह 3 शिकार कर चुके हैं. बोलैंड 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 272 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि लिस्ट-ए के 58 मैचों में उन्होंने 69 विकेट अपने नाम किए
पैट कमिंस (Pat Cummins) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह टीम में लौट आए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की वापसी भी हुई है. शेष तीन मुकाबलों की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित शख्श के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से ड्रॉ करना पड़ा. कमिंस के स्थान पर एडिलेड ओवर में स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली.
शेष तीन मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेप्सन, स्कॉट बोलैंड.