जांजगीर-चाम्पा. ‘व्यक्ति की नींद तो रोज खुलती है, पर आंखें यदा-कदा ही खुल पाती हैं. सामाजिक समरसता के लिए व्यक्ति की आंखें खुलवाने वाले बाबा गुरूघासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है’. उक्त बातें ग्राम कुलीपोटा में गुरूघासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर जैतखाम में ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही।
उन्होने आगे कहा कि ‘मनखे-मनखे, एक समान’ का मूलमंत्र गुरूघासीदास जी ने दिया है। उस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए मानव समाज कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। इस अवसर पर इंजीनियर श्री पाण्डेय ने गुरूघासीदास बाबा के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए उपस्थित जन को आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुर्रे, सत्यनारायण लहरे, भरत लहरे, टिकैत राम लहरे, अशोक कुमार महादेवा, राम लाल लहरे, बहोरिक राम रात्रे, धनसाय कुर्रे पुजारी, रामकुमार श्रीकांत, उमेंदलाल खूंटे, दुखीराम सोनवानी, ऋषिलाल रात्रे, चंद्रकांत रात्रे, राजकुमार रात्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।