बाबा गुरुघासी जी ने दिया ‘मनखे-मनखे, एक समान’ का संदेश : राजेश अग्रवाल, मनाई गई बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वीं जयंती

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ के परमपूज्य संत बाबा गुरुघासीदास जी की 265 वीं जयंती शुक्रवार 18 दिसंबर को केरझरिया, लछनपुर स्थित जैतखंभ में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई.



इस दौरान राजेश अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे, एक समान’ का संदेश दिया है. यहां श्री अग्रवाल ने लोगों से बाबा के संदेश को आत्मसात करने का आव्हान किया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा जैतखंभ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और ध्वजारोहण किया गया.

कार्यक्रम में कुलीपोटा के सरपंच ओमप्रकाश कुर्रे, जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद नागेंद्र गुप्ता, पार्षद संतोष अनंत, मो. अली, युवा नेता राजू दास महंत, पुजारी गुहाराम, गेंद राम कुर्रे, चंद्रकांत रात्रे, कुमार गौरव, दिलीप मिरी, धरम लहरे, अभिषेक कुर्रे, राकेश जोशी, योगेश कुर्रे, सूर्यभान पाटले, मिलन बनाफर, बेदराम रत्नाकर, ललित कुर्रे, पुनिराम लहरे, सतीश कुर्रे, जय सेवायक, राजा मिरी, संतोष कुर्रे, एस.के.मनहर सहित समाज व ग्राम के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल अंचल व आभार प्रदर्शन जय सतनाम सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गा कुर्रे ने किया.

error: Content is protected !!