छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर. मस्तूरी इलाके में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक बालक और एक बाइक सवार की मौत हो गई। तखतपुर में एक महिला की भी भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्राम किसान परसदा में घर के पास खेल रहे 13 साल के बालक सूर्य प्रकाश जोशी पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आकर चढ़ गई। उसके सीने में गहरी चोट आई। उसे मस्तूरी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक कांता प्रसाद कुर्रे को हिरासत में ले लिया है और ट्रैक्टर को जब्त किया है।
मस्तूरी के पास पेंड्री ग्राम में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग भी लग गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश पुलिस कर रही है। इधर तखतपुर के ठाकुरपारा मोहल्ले में आज सुबह एक महिला शशि बाई को अज्ञात हाईवा चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

error: Content is protected !!