छत्तीसगढ़ : न्यू ईयर के आयोजनों पर लगा प्रतिबंध, इस जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया आदेश…

रायगढ़. देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों मं सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन ने न्यू ईयर के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायगढ़ जिले में मिल रहे हैं। कल यहां 40 नए मरीज मिले थे, जिसमें से 7 बच्चे थे।



रायगढ़ जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए वर्ष में होटल, सार्वजनिक स्थानों में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया जाता है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल यानि बुधवार को जारी किए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 106 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 40 नए मरीज रायगढ़ जिले से मिले थे। 106 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है।

error: Content is protected !!