छत्तीसगढ़ : CGVYAPAM ने बढ़ाई TET-20 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख, अब इस तारीख तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी… पढ़िए…

रायपुर. CGVYAPAM Extend Date छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा TET-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बढ़ाने की घोषणा की है। 9 जनवरी 2022 को होने वाले परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 22 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है तो वहीं सुधार के लिए 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

CGVYAPAM Extend Date दरअसल पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 दिसंबर थी, लेकिन बड़ी संख्या के छात्र सर्वर डाउन होने की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद तारीखें बढ़ाई गई हैं।

error: Content is protected !!