अंबिकापुर. अंबिकापुर कलेक्टर जनदर्शन के बीच टीसीपीसी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की सैकड़ों छात्राओं ने अधीक्षिका अनीता के खिलाफ बदसलूकी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की। जिसके बाद कलेक्टर सभा कक्ष में माहौल गरमा गया। उधर, छात्राओं की शिकायत को कलेक्टर ने भी गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
दरअसल, छात्राओं के मुताबिक अंबिकापुर शहर के बनारस रोड स्थित शासकीय टीसीपीसी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में अव्यवस्था का आलम है। छात्राओं ने ये भी शिकायत की कि उन्हें छात्रावास में गुणवत्ताहीन खाना दिया जाता है।
लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक प्री मैट्रिक छात्राएं कलेक्टर से शिकायत कर वापस छात्रावास पहुंचती, उससे पहले ही कलेक्टर ने छात्रावास की अधीक्षिका अनीता को हटाने का निर्देश जारी कर दिया। साथ ही अनीता की जगह पर नई अधीक्षिका की भी पदस्थापना की गई है।