बिग बैश लीग में 11 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच सीजन का 9वां मैच खेला गया, जिसमें पर्थ ने 49 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पर्थ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. पर्थ ने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं, जबकि एडिलेड 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर तीसरे पायदान पर है.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. कॉलिन मुनरो ने कैमरून ब्रैनक्रॉफ्ट के साथ पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर की साझेदारी की. बैनक्रॉफ्ट 45 के स्कोर पर रन आउट हुए.
इसके बाद मुनरो ने कप्तान एश्टन टर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 63 रन की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. मुनरो ने 73 बॉल में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली, जबकि टर्नर ने 14 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट अपने नाम नहीं कर सका.
टारगेट का पीछा करते हुए एडिलेड को 28 के स्कोर पर जैक वेदरलैंड (17) के रूप में पहला झटका लगा. यहां से मैथ्यू शॉर्ट ने अपना छोर संभालते हुए 47 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 63 रन बनाए, जबकि टॉम्स कैली ने 26 रन की पारी खेली. एडिलेड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और टीम 17.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. पर्थ की तरफ से जेसन और एंड्रू टाई ने 3-3 सफलता हासिल की.