इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 60 छात्रों सहित कुल 69 लोग मिले संक्रमित, प्रशासन ने स्कूल को किया सील…

चिकमंगलुरू. कर्नाटक के चिकमंगलुरू में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस से के कम से कम 69 लोग संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमितों में 60 विद्यार्थी हैं। किसी भी संक्रमित में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा एसएन उमेश ने बताया, ‘‘हमने जवाहर नवोदय विद्यालय में 457 लोगों की जांच की, जिसमें से 59 विद्यार्थी एवं दस कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं । संक्रमित पाये गये किसी भी मरीज में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, फिर भी हमने उन्हें पृथक कर दिया है।’’अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों की जांच रिपोर्ट यहां प्राप्त हुयी और इसमें से 69 संक्रमित पाये गये ।
उमेश ने यह भी कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूल को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!