जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है. साथ ही, पिछले दिनों उनके कार्यक्रम के पोस्टर को हटाए जाने को लेकर सीएमओ की शिकायत भी की है. इस पर मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सक्ती के जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों सर्व आदिवासी समाज का कार्यक्रम तुर्री में था. इस कार्यकम के बैनर-पोस्टर, ब्लॉक मुख्यालय सक्ती में लगाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री का भी फ़ोटो लगा हुआ था. फिर भी सर्व आदिवासी समाज की भावनाओं को आघात पहुंचाया गया था और पोस्टर को सीएमओ ने हटवा दिया था. इस बात की शिकायत मुख्यमन्त्री से की गई है और उन्हें सक्ती क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया है.