करिश्मा कपूर से जया प्रदा तक, सनी देओल संग फिल्म करने वालीं इन एक्ट्रेस का हो चुका है तलाक…

सनी देओल बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। अब वह सांसद भी बन चुके हैं। सनी ने अपने समय की तमाम बड़ी एक्ट्रेसेज संग काम किया। सनी देओल के साथ फिल्में कर चुकी कुछ एक्ट्रसेज ऐसी भी हैं जिनका तलाक हो चुका है।



आइए देखें कौन हैं ऐसी एक्ट्रेसेज:
सोनम ने सनी देओल के साथ त्रिदेव में काम किया था। साल 2015 में सोनम का उनके पति राजीव राय संग तलाक हो गया था। फराह सनी देओल संग यतीम में काम कर चुकी हैं। फराह ने बिंदु दारा सिंह से शादी की थी जिनसे उनका बाद में तलाक हो गया था।अमृता सिंह ने सनी देओल संग बेताब फिल्म से डेब्यू किया था। अमृता सिंह भी सैफ अली खान से तलाक ले चुकी हैं। करिश्मा कपूर ने सनी देओल संग जीत और अजय जैसी फिल्में की हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

करिश्मा कपूर का भी संजय कपूर संग तलाक हो चुका है।जया प्रदा ने श्रीकांत नाहटा से शादी की थी जिनसे वह बाद में अलग हो गईं। जया ने सनी के साथ जबरदस्त, वीरता और मजबूर जैसी फिल्में की हैं।अर्चना पूरन सिंह सनी देओल संग आग का गोला और रोक सको तो रोक लो में काम कर चुकी हैं। अर्चना का उनके पति से तलाक हुआ था जिसके बाद उन्होंने परमीत सेठी से दूसरा ब्याह रचाया।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

Leave a Reply

error: Content is protected !!