जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के मड़वा-तेंदूभाठा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, डीएसपीएम कोरबा पूर्व और एचटीपीएस कोरबा पश्चिम में कार्यरत भूस्थापित संविदा लाइन परिचारकों के द्वारा नियमित नौकरी की मांग को लेकर 4 दिनों से जांजगीर के कचहरी चौक के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना देते हुए अपनी मांग को बुलंद करने के लिए जमकर नारेबाजी भी की जा रही है.
छग स्टेट पॉवर कम्पनी के अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि भूस्थापित लाइन परिचारक संविदा के तौर पर 5-6 साल से कार्यरत हैं और लगातार कम्पनी को सेवा दे रहे हैं. प्रबंधन के रवैया से कमर्चारी दुखी हैं और खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. नियमित नौकरी को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन ना तो प्रबंधन सुन रहा है और ना ही सरकार सुन रही है.
भूस्थापित लाइन परिचारक संविदा बिजली कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले आंदोलन करने वालों का कहना है कि उनकी जायज मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से आज धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है, उल्टे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा धमकाया जाता है. जमीन लेते वक्त नौकरी देने की बात कही गई थी, अब कम्पनी, नियमित नौकरी नहीं दे रही है.