मुंबई ने सबसे पहले रिटेन लिस्ट की घोषणा की। उन्होंने इसमें थोड़ा ट्विस्ट भी रखा है। रवींद्र जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में और ऋषभ पंत को दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं, एमएस धोनी ने चेन्नई के फैंस को खुशखबरी दी। चेन्नई ने उन्हें रिटेन किया है।
आईपीएल 2022 के लिए सभी आठ टीमों ने रिटेन लिस्ट जारी कर दी है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं, हैदराबाद, राजस्थान और बैंगलोर ने तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन किए हैं। पंजाब ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
मुंबई ने रोहित को 16 करोड़ रुपये पर रिटेन किया। उनकी सैलरी में एक करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले सीजन उन्हें 15 करोड़ रुपये मिल रहे थे। वहीं, कोहली को बैंगलोर 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर देगी। पिछले सीजन उन्हें 17 करोड़ रुपये मिल रहे थे। यानी उनकी फीस से दो करोड़ रुपये कट गए हैं और रोहित को कोहली से ज्यादा फीस मिलेगी।
रवींद्र जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में और ऋषभ पंत को दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं, एमएस धोनी ने चेन्नई के फैंस को खुशखबरी दी। चेन्नई ने उन्हें रिटेन किया है। उन्हें 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे। पिछले सीजन उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये थी। उनकी सैलरी से तीन करोड़ रुपये कटे हैं। यानी जडेजा और पंत को अब धोनी से ज्यादा सैलरी मिलेगी।
सभी टीमों की लिस्ट के बारे में जानने से पहले खास बातें जान लीजिए…
फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी गई थी।
रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से लखनऊ और अहमदाबाद समेत दो नई फ्रेंचाइजी को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनना होगा। इसके बाद मेगा ऑक्शन होगा।
मेगा ऑक्शन इस बार भारत में ही जनवरी के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस बार ऑक्शन से राइट टू मैच कार्ड के ऑप्शन को हटा दिया गया है।
इस कार्ड के जरिए कोई भी फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस ला सकती थी। ऐसे दो कार्ड ऑक्शन में दिए जाते थे।
4 रिटेन खिलाड़ियों में तीन देशी खिलाड़ी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देशी और दो विदेशी।
दो नई टीमें खिलाड़ियों के पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं।
2022 के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स होगा, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था। जितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा उतना रकम पर्स से कटेगा।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस भी इस साल रिटेन लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को अपने साथ जोड़े रखने का मन बनाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड टीम की बाकी तीन पसंद हैं।
इन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड
पर्स से रकम कटे: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 42 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 रोहित शर्मा 16 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 जसप्रीत बुमराह 12 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 सूर्यकुमार यादव 8 करोड़ रुपये
प्लेयर 4 कीरोन पोलार्ड 6 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया जाना तय माना जा रहा था और यही हुआ भी। इसके अलावा आरसीबी (RCB) ने मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है। इसे स्मार्ट मूव भी कहा जा सकता है क्योंकि सिराज ने इस टीम के लिए पिछले सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और वह धीरे-धीरे इस फॉर्मेट में ढलने लगे हैं। कोहली को पिछले सीजन तक 17 करोड़ रुपये मिल रहे थे। वहीं, इस सीजन उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी उनकी सैलरी से दो करोड़ रुपये काट लिए गए हैं।
इन्हें रिटेन किया: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
पर्स से रकम कटे: 33 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 57 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 33 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 विराट कोहली 15 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 मोहम्मद सिराज 7 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स में इस बार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। केएल राहुल ने खुद को रिटेन करने से मना कर दिया था और वह मेगा ऑक्शन में दिखेंगे। पंजाब फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को पहले स्थान पर रिटेन किया है। यह टीम का बड़ा फैसला हो सकता है। मयंक बड़ी और तूफानी पारियां खेलने में सक्षम हैं। फ्रेंचाइजी अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप को भी रिटेन किया है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन किया: मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह
पर्स से रकम कटे : 18 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 72 करोड़
दो खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 18 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 मयंक अग्रवाल 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया (पर्स से 14 करोड़ रुपये कटे, क्योंकि दो खिलाड़ियों में एक को 14 करोड़ ही देना था)
प्लेयर 2 अर्शदीप सिंह 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा 4 करोड़ रुपये ही दिया जा सकता है)
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियम्सन को रिटेन किया गया है। डेविड वार्नर ने पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को भी रिलीज कर दिया है। अफगानी लेग स्पिनर ने फ्रेंचाइजी से उन्हें पहले स्थान पर रिटेन करने को कहा था, जिससे फ्रेंचाइजी ने इनकार कर दिया। इसके अलावा उमरान मलिक और अब्दुल समद को भी रिटेन किया गया है। उमरान ने इस साल काफी प्रभावित किया था। वह 150 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन: केन विलियम्सन, अब्दुल समद और उमरान मलिक
पर्स से रकम कटे: 22 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी : 68 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 22 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 केन विलियम्सन 14 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 अब्दुल समद 4 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 उमरान मलिक 4 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2021 की चैंपियन सीएसके (CSK) का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है। हो सकता है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल भी हो। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने और जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ हैं। जडेजा को चेन्नई ने पहले स्थान पर रिटेन किया। यानी वे अगले सीजन चेन्नई के सबसे महंगे प्लेयर होंगे। जडेजा को 16 करोड़ रुपये मिलेगा। वहीं, धोनी की सैलरी से तीन करोड़ रुपये कट गए हैं। उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को 8 करोड़ मिलेंगे।
फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली
पर्स से रकम कटे: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 42 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 रवींद्र जडेजा 16 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 एमएस धोनी 12 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 मोईऩ अली 8 करोड़ रुपये
प्लेयर 4 ऋतुराज गायकवाड़ 6 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल की सबसे शानदार टीम में से एक दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी इस साल रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देना आसान नहीं था। 2019 और 2020 में टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंची थी। 2020 में तो फाइनल में जाकर हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रेयस अय्यर ने इस टीम से खुद को अलग करने का फैसला ले लिया है। ऐसे में ऋषभ पंत का रिटेन किया गया है। बाकी के तीन स्लॉट में अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे के नाम हैं। शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है।
इन्हें रिटेन किया गया : ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे
पर्स से रकम कटे: 42.5 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 47.5 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 42 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 ऋषभ पंत 16 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 अक्षर पटेल 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया (12 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर दूसरे खिलाड़ी के लिए 12 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 3 पृथ्वी शॉ 7.5 करोड़ रुपये (8 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर तीसरे खिलाड़ी के लिए 8 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 4 एनरिक नॉर्टजे 6.5 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2021 की रनर अप टीम के लिए भी फैसला आसान नहीं था। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के अपने कप्तान इयोन मॉर्गन को ही रिटेन नहीं किया। मॉर्गन पिछले सीजन में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। साथ ही उनकी उम्र भी काफी है। ऐसे में टीम को नए लीडर की जरूरत है। दिनेश कार्तिक को भी रिटेन नहीं किया गया। कोलकाता अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण पर जोर देना चाहता है और रिटेन लिस्ट में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कोलकाता पहली टीम है जिसने दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया। रसेल, वरुण, वेंकटेश और नरेन रिटेन किए गए।
इन्हें रिटेन किया गया: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन
पर्स से रकम कटे: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी : 48 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 42 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया (16 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पहले के लिए 16 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 2 वरुण चक्रवर्ती 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया (12 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर दूसरे के लिए 12 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे)
प्लेयर 3 वेंकटेश अय्यर 8 करोड़ रुपये
प्लेयर 4 सुनील नरेन 6 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया है। स्टोक्स आरआर के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं, आर्चर पिछले दो सीजन से चोटिल बैठे हैं। टीम ने अपने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया है। वहीं, जोस बटलर को भी टीम रिटेन किया है। भविष्य को देखते हुए युवा यशस्वी जायसवाल को भी टीम बनाए रखा है।
फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को बनाए रखा: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल
पर्स से रकम कटे: 28 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 62 करोड़
चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से रकम कटेंगे 22 करोड़ रुपये
प्लेयर 1 संजू सैमसन 14 करोड़ रुपये
प्लेयर 2 जोस बटलर 10 करोड़ रुपये
प्लेयर 3 यशस्वी जायसवाल 4 करोड़ रुपये