भारत की मानसा समेत कई प्रतिभागियों को कोविड-19 होने से टला मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट…

भारत की मानसा वाराणसी समेत कई प्रतिभागियों का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद फिनाले से महज़ कुछ घंटे पहले प्यूर्टो रिको में आयोजित हो रहा मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट टाल दिया गया है। संक्रमित प्रतिभागियों को अभी आइसोलेशन में रखा गया है।



फिनाले अगले 90 दिनों के भीतर प्यूर्टो रिको कोलिसियम जोस मिग्वेल एग्रेलोट में फिर आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

‘अगला कदम इन प्रतिभागियों को क्वारंटीन करना है’

error: Content is protected !!