मेरे ज्योतिषी पिता ने कोकिलाबेन अंबानी से कहा था ‘आपका पति बहुत बड़ा आदमी बनेगा’: जैकी

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने ज्योतिषी पिता को लेकर कहा है, “वे नट्टूभाई (धीरूभाई) अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के बेहद करीबी थे…उन्होंने कोकिलाबेन से कहा था, ‘आपका पति बहुत बड़ा आदमी बनेगा’।” उन्होंने आगे कहा, “इसपर धीरूभाई कहते थे…’गांडो थयो गयो छे’ (पागल हो गया है)।” ऐक्टर ने बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह अभिनेता बनेंगे।



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

मैंने ग्यारहवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है: जैकी श्रॉफ

error: Content is protected !!