अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने ज्योतिषी पिता को लेकर कहा है, “वे नट्टूभाई (धीरूभाई) अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के बेहद करीबी थे…उन्होंने कोकिलाबेन से कहा था, ‘आपका पति बहुत बड़ा आदमी बनेगा’।” उन्होंने आगे कहा, “इसपर धीरूभाई कहते थे…’गांडो थयो गयो छे’ (पागल हो गया है)।” ऐक्टर ने बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह अभिनेता बनेंगे।



मैंने ग्यारहवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है: जैकी श्रॉफ






