धान से भरा पिकअप पलटा, 4 लोग घायल, 2 बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के परसाहीनाला-कोटगढ़ गांव में धान से भरा तेज रफ्तार पिकअप पलट गया. हादसे में पिकअप में सवार 4 लोगों को चोट आई है. चारों घायलों को अकलतरा अस्पताल लाया गया था. यहां से गम्भीर रूप से 2 घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है.कोटगढ़ गांव के रहने वाले फिरेन्द्र, भरत, शिवलाल और हरेकृष्ण, पिकअप वाहन में धान लोडकर पचरी गांव से भैसतरा जा रहे थे. ये लोग कोटगढ़ से आगे परसाहीनाला गांव के पास पहुंचे थे कि पिकअप वाहन पलट गया और सवार चारों लोग घायल हो गए. 4 में से 2 घायलों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 2 घायलों का अकलतरा अस्पताल में इलाज चल रहा है.



error: Content is protected !!