बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के खेल प्रेम से तो सभी वाकिफ है। खेल के लिए उनका यह लगाव और जुनून उनके बेटे में साफ दिखाई देता है। यही वजह है कि अब माधवन अपने बेटे वेदांत को ओलंपिक चैंपियन बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वेदांत को अच्छी सुविधा और प्रशिक्षण दिलाने के लिए वह दुबई शिफ्ट हो गए हैं। दरअसल 16 साल के वेदांत पहले से ही नेशनल स्विमिंग मेडलिस्ट हैं।



फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ फेम अभिनेता माधवन चाहते हैं कि उनके बेटे को सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता ओलंपिक के लिए सारी सुविधाएं मिले। इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अपनी पत्नी सरिता बिरजे और बेटे वेदांत के साथ दुबई में है। माधवन ने आगे बताया था कि मुंबई में सभी बड़े स्विमिंग पूल या तो कोरोना की वजह से बंद है या वहां पर सही सुविधाएं नहीं है। इसलिए हम दुबई में वेदांत के साथ रहेंगे, जहां वह बड़े पुल में ट्रेनिंग ले सकेगा।
माधवन ने बताया कि वेदांत ओलंपिक के अपने सपने को सच करने में जुटा हुआ है और उसकी इस कोशिश में सरिता और मैं हमेशा उसके साथ हैं। वहीं, वेदांत के बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में भी माधवन ने बात की। इस बारे में उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना यही है कि बच्चा जीवन में जो करना चाहता है, उसे वही करने दें।
अभिनेता ने कहा कि वह पूरी दुनिया में स्विमिंग चैंपियनशिप जीत रहा है और हमें गौरवान्वित कर रहा है। हम इससे बहुत खुश हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने सभी स्टार माता-पिता को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भी अपने बच्चों को उड़ने देना चाहिए।
माधवन ने आगे कहा कि मुझे वेदांत के एक्टर ना बनने का कोई पछतावा नहीं है। उसका चुना हुआ प्रोफेशन मेरे लिए अपने करियर से कई ज्यादा महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि वेदांत ने अक्टूबर में जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए कुल 7 पदक अपने नाम किए थे।
इस प्रतियोगिता में उन्होंने बेंगलुरु के बसवनगुड़ी एक्वेटिक सेंटर में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में 4 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। वेदांत की इस उपलब्धि पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए माधवन को बधाई दी थी। साथ ही बेटे की अच्छी परवरिश के लिए अभिनेता की तारीफ भी की थी।






