सास की हत्या करने वाला आरोपी दामाद गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर से हुई गिरफ्तारी, सास का जेवर लूटकर फरार हो गया था, एक अन्य आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सास की हत्या करने वाले आरोपी दामाद को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद सास के जेवर को लेकर आरोपी दामाद फरार हो गया था. घटना 17 जून को हुई थी.



शिवरीनारायण क्षेत्र के नगारीडीह गांव के रामनारायण कुम्हार, अपने साथी कमलेश केंवट के साथ कसडोल पहुंचा था और सास सुखमती की टंगिया से हत्या कर शव को सिलादेही गांव की हसदेव नदी में फेंक दिया था. 26 जून को हसदेव नदी में महिला की लाश मिली और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था.

मामले में आरोपी सहयोगी कमलेश को केंवट को गिरफ्तार कर किया था और मुख्य आरोपी दामाद रामनारायण कुम्हार, फरार हो गया था. इस तरह साढ़े 5 महीने बाद बिर्रा पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से जेवर, घटना में प्रयुक्त टंगिया को भी जब्त कर लिया है.

error: Content is protected !!