जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि13.12.2021 को नाबालिग प्रार्थिया अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके गांव का ही अजय चौहान के द्वारा इसे स्कूल आते-जाते समय इसका रास्ता रोककर छेड़खानी करता है तथा किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी देता है कि रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 147 / 2021 धारा 354, 354 (घ), 341, 506 भादवि 08 पास्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर (भापुसे). एवं अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रापुसे), अनु. पु. अधि. चंद्रपुर बी. एस. खुटिया के द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था,
जिनके मार्ग दर्शन में आरोपी अजय चौहान पिता रामदयाल चौहान चौहान 19 साल थाना चंद्रपुर को 14.12.2021 को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , प्रआर . सालिकराम , आर . राजेन्द्र वारेन , सैनिक मनताज कंवर का योगदान रहा.